Jodhpur Vande Bharat Train : जोधपुर वंदे भारत ट्रेन इन सात स्टेशनों पर होगा ठहराव, 8 कोच जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे
राजस्थान के जोधपुर से दिल्ली तक चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन को चलाने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। वंदेभारत ट्रेन को संचालन के लिए आठ कोच की वंदेभारत ट्रेन का रैक जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुका है।
एक-दो दिन में वंदेभारत ट्रेन का पूरा शेड्यूल रेलवे द्वारा वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का संचालन 15 सितंबर से हो सकता है। इसकी की तैयारियों में रेलवे विभाग लगा हुआ है। जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा कहा कहना है कि वंदे भारत चलाने के लिए फाइनल टच दिया जा रहा है और जल्द ही राजस्थान के लोगों को वंदेभारत की यात्रा करने को मिल जाएगी।
जोधपुर-दिल्ली वंदेभारत का समयसारिण यह रहने की संभावना
रेलवे विभाग की तरफ से जोधपुर दिल्ली वंदेभारत ट्रेन के शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं किया है, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि जोधपुर से यह ट्रेन चलकर राजस्थान के दो व हरियाणा के दो स्टेशनों पर ठहराव होगा।
सूत्रों की माने तो वंदेभारत ट्रेन का जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे होगा। जहां पर राजस्थान व हरियाणा के स्टेशनों पर ठहराव के बाद लगभग आठ घंटे के बाद यह ट्रेन दिल्ली पहुंच जाएगी। इसी तरह दिल्ली से इस ट्रेन का संचालन दोपहर 3:10 बजे होगा और रात 11:15 जोधपुर पहुंचेगी
राजस्थान व हरियााा के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रेलवे विभाग द्वारा फिलहाल जोधपुर-दिल्ली वंदेभारत का फाइनल रुट जारी नहीं किया है, लेकिन रेलवे सूत्रों के अनुसार जोधपुर से चलकर वंदे भारत ट्रेन राजस्थान में पांच व हरियाणा में दो स्टेशनों पर ठहराव होगा। वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से चलकर डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर में ठहराव करेगी। इसी तरह हरियााण के रेवाड़ी व गुरुग्राम में इस वंदेभारत ट्रेन का ठहराव होगा।
दिल्ली से जयपुर का किराया 915 व दिल्ली कैंट का होगा 1610
जोधपुर से दिल्ली चलने वाली वंदेभारत ट्रेन के प्रस्तावित किराये के अनुसार जोधपुर से जयपुर तक इस ट्रेन का किराया 910 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1735 रुपये होगा। जबकि जोधपुर से दिल्ली कैंट तक इस ट्रेन के चेयरकार का किराया 1610 रुपये प्रस्तावित है। जबकि एक्जीक्यूटिव का किराया 2930 रुपये प्रस्तावित है।