Movie prime

अब रेल में लंबी दूरी का सफर हुआ महंगा, प्रति किलोमीटर दो पैसे बढ़ा किराया 

 

ट्रेन में लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। यात्रियों को अब ज्यादा किराये में सफर करना पड़ेगा। रेलवे विभाग द्वारा किराया में प्रति किलोमीटर के  हिसाब से बढ़ाया है। हालांकि इससे लोकल ट्रेन को बढ़े हुए किराये से बाहर रखा है। सिर्फ मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट ट्रेनों में ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। 

रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर बढ़ा हुआ किराया जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी ट्रेनों की सभी श्रेणियों में लागू होगा। एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकोनमी, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है, जबकि नान एसी ट्रेनों के किराये में प्रति किलोमीटर एक पैसे की वृद्धि होगी।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों के किराये में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। मासिक सीजन के टिकटों (उपनगरीय एवं गैर-उपनगरीय) में भी कोई बदलाव नहीं है। बढ़ा हुआ किराया शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदेभारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच एवं एसी विस्टाडोम आदि ट्रेनों में प्रभावी होगा। इनके वर्तमान मूल किराये में 500 किलोमीटर के बाद प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि होगी।

ये रहेगा किराया का शेड्यूल 

500 किमी तक - वृद्धि नहीं

501-1500 किमी - 5 रुपये

1501-2500 किमी - 10 रुपये

2501-3000 किमी - 15 रुपये

नान-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए

- द्वितीय, स्लीपर एवं प्रथम श्रेणियों में एक पैसे प्रति किलोमीटर

-------------------------