Namo Bharat Train : अलवर से दिल्ली तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन का हरियाणा के इस जगह होगा आधुनिक रेलवे स्टेशन
राजस्थान से दिल्ली तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन की योजना को सिरे चढ़ाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जहां पर ट्रेन को लेकर पूरी रुपरेखा तैयार कर ली गई है। रेवाड़ी के धारूहेड़ा में नमो भारत ट्रेन के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाला मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने पांच एकड़ भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार से आग्रह किया है।
जमीन में से तीन एकड़ का हिस्सा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत अवसंरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) के पास तथा दो एकड़ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के पास है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के कार्यालय से दोनों एजेंसियों को जमीन हस्तांतरण तेजी से करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एनसीआरटीसी की ओर से जमीन जियोटेक्निकल (भू-तकनीकी जांच) सर्वे पूरा किया जा चुका है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए एजेंसी भी तय कर दी गई है। दिल्ली से राजस्थान को जोड़ने वाले नमो भारत रूट का यह सबसे बड़ा स्टेशन होगा। यहीं पर मेट्रो की मरम्मत तथा पार्किंग के लिए लोको यार्ड भी बनाया जाना है।
इस रूट पर योजना के पहले चरण पर दिल्ली के सराय कालेखां से राजस्थान के नीमराणा तक पहले चरण में नमो भारत चलाने के लिए रेल लाइन बिछाई जानी है। इसी चरण में गुरुग्राम के इफको चौक से सेक्टर 56 होते हुए फरीदाबाद से उत्तर प्रदेश के जेवर तक भी रेल लाइन बिछेगी।