new railway line : बीकानेर से 260 किलोमीटर लंबी बिछेगी नई रेलवे लाइन, सर्वे शुरू
रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान में नेशनल हाईवे के साथ नई रेलवे लाइन बिछाने के काम पर जोर दिया जा रहा है। रेलवे विभाग ने राजस्थान में नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी है और रेलवे विभाग ने रेलवे लाइन बनाने के लिए सर्वे के लिए बजट भी मंजूर कर दिया है। इसके लिए 6.50 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। आपको बता दे कि यह रेलवे लाइन बीकानेर से जैसलमेर से होते हुए खाजूवाला तक बनेगी। यह रेलवे लाइन भारत पाकिस्तान तक जाएगी।
रेलवे विभाग के अनुसार यह रेलवे लाइन 260 किलोमीटर लंबी होगी। इसके लिए रेलवे विभाग लोकेशन सर्वे के लिए 6.50 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। यह कदम न केवल सीमावर्ती इलाकों को जोड़ने में मददगार होगा। लंबे समय से इस रेलमार्ग की मांग की जा रही थी। यह 260 किमी लंबी रेल लाइन बीकानेर जिले के खाजूवाला से शुरू होकर जैसलमेर तक पहुंचेगी और इसके रास्ते में अनूपगढ़, बाड़मेर और मुज जैसे सीमावर्ती इलाके भी जुड़ेंगे।
इससे न केवल आमजन को सुलभ, सुरक्षित और सस्ती यात्री सुविधा मिलेगी, बल्कि यह इलाका पर्यटन, व्यापार, कृषि और खनिज आधारित उद्योगों के लिए नए द्वार भी खोलेगा। यह रेल परियोजना सामरिक दृष्टि से भी अहमा मानी जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती और आपूर्ति को आसान बनाएगी। वहीं, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और गांवों को शहरी सुविधाओं से जोड़ने में भी मदद मिलेगी।
राजस्थान के सैंकड़ों गांव को मिलेगी रेलवे की सुविधा
राजस्थान के इस हिस्से में रेल की सुविधा नहीं है, लेकिन बीकानेर से खाजूवाला तक बनने वाली रेलवे लाइन के बाद आसपास के सैंकड़ों गांव को रेल की सुविधा मिलने वाली है। इसके बाद इन गांव के लोग दूर दराज तक जाने के लिए रेल में सफर कर सकेंगे। रेलवे विभाग जल्द ही सर्वे रिपोर्ट तैयार करके बता देगा कि यह किन गांव से होकर निकलेगी।