Movie prime

New Daily Express Train : शकूरबस्ती से रेवाड़ी होते हुए जैसलमेर तक चलेगी नई दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन

शकूर बस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस का संचालन 29 नवंबर से जैसलमेर से शुरु किया जाएगा।
 

राजस्थान व हरियाणा के यात्रियों को रेलवे विभाग की तरफ से नई दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने दिल्ली क्षेत्र के शकूरबस्ती स्टेशन को राजस्थान के पर्यटन स्थल जैसलमेर से सीधे जोड़ने के लिए रेवाड़ी होकर एक नई दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12249/12250 शकूर बस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस का संचालन 29 नवंबर से जैसलमेर से शुरु किया जाएगा। इसको जैसलमेर से केंद्रीय रेल मंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं इसके संचालन के समय व रास्ते में विभिन्न स्टेशनों पर इसके ठहराव को लेकर जानकारी अभी रेलवे की ओर से जारी नहीं की गई है।

इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसको लेकर भी जानकारी साझा की जाएगी। यह नई रेल सेवा रेवाड़ी के रास्ते चलेगी, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और एक और सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध होगा।

अभी रेवाड़ी से शकूरबस्ती के लिए केवल 2 और जैसलमेर के लिए 3 ट्रेनें संचालित हो रही हैं, लेकिन अब इस दैनिक एक्सप्रेस के जुड़ने से यात्रियों के पास समय और बुकिंग का बेहतर अन्य विकल्प मौजूद होगा। यह ट्रेन शकूरबस्ती से शुरू होकर रेवाड़ी जयपुर और जोधपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होते हुए थार के रेगिस्तान में स्थित जैसलमेर तक पहुंचेगी, जिससे यह क्षेत्र में पर्यटन और आवागमन को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

16 एलएचबी कोच का होगा इस्तेमाल, टक्कर पर एक दूसरे पर नहीं चढ़ेंगे कोच

इस नई एक्सप्रेस में 16 एलएचबी कोच का इस्तेमाल किया जाएगा। ये आधुनिक कोच भारतीय रेलवे में सुरक्षा और यात्री सुविधा के मामले में एक बड़ा सुधार लाते हैं। एलबीएच कोच अपनी एंटी-टेलीस्कोपिक विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं। इसका मतलब है कि ये कोच दुर्घटना की स्थिति में एक-दूसरे पर नहीं चढ़ते हैं, जिससे यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा काफी हद तक बढ़ जाती है। इसके अलावा, बेहतर सस्पेंशन के कारण इनमें शोर और कंपन कम होता है, जो यात्रियों को एक बेहद आरामदायक और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करता है।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेलवे अधिकारियों के अनुसार शकूर बस्ती-जैसलमेर के बीच संचालन शुरु होने पर यह ट्रेन रास्ते में दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी, रामदेवरा, और आशापुरा गोमट स्टेशन पर ठहराव करेंगी। विभिन्न स्टेशनों पर विस्तृत ठहराव और अन्य परिचालन संबंधी जानकारी जल्द ही रेलवे द्वारा तय करके जारी की जाएगी।

रेल मंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे ट्रेन को रवाना 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेल मंत्रालय से शकूर बस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस के संचालन की मंजूरी मिल गई है। इस ट्रेन को 29 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री जैसलमेर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के संचालन से हजारों की संख्या में यात्रियों को फायदा मिलेगा। 

नई दिल्ली तक बढ़े शकूर बस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस का रूट

शकूर बस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस (12249/12250) को मिली मंजूरी मिलने के साथ ही इसको लेकर नई दिल्ली तक विस्तारित करने की मांग तेज हो गई है। रेल विकास संघर्ष समिति, अलवर उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने रेल मंत्रालय से तत्काल इस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन तक बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने तर्क दिया कि शकूर बस्ती एक टर्मिनल स्टेशन है, जबकि देश की राजधानी का मुख्य जंक्शन नई दिल्ली है। उन्होंने कहा, अधिकांश यात्रियों का अंतिम गंतव्य नई दिल्ली या उसके आसपास होता है।

शकूर बस्ती पर ट्रेन रुकने से यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए समय और पैसा बर्बाद करना पड़ेगा। उन्होंने विस्तार के पक्ष में मुख्य तर्क देते हुए कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर सीधी कनेक्टिविटी, मेट्रो और इंटरसिटी ट्रेनों का बेहतर संपर्क उपलब्ध है, जो यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक है। साथ ही, उनका दावा है कि नई दिल्ली स्टेशन पर पर्याप्त प्लेटफॉर्म और रखरखाव (मेंटेनेंस) क्षमता मौजूद है, जिससे यह विस्तार संभव है। संघर्ष समिति ने उम्मीद जताई है कि रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस महत्वपूर्ण मांग पर जल्द सकारात्मक निर्णय लेगा।

FROM AROUND THE WEB