Movie prime

Delhi-Jammu New Line: दिल्ली-जम्मू तक बनेगी नई डबल रेलवे लाइन, हरियाणा, पंजाब में हजारों एकड़ जमीन होगी अधिग्रहण

नई डबल रेलवे लाइन को बिछाने के लिए रेलवे तैयार कर रहा डीपीआर 
 
 

रेलवे हरियाणा व पंजाब से नई डबल रेलवे लाइन बनाने का प्लान पर काम किया जा रहा है। यह रेलवे लाइन दिल्ली से जम्मू तक बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन की दूरी 600 किलोमीटर होगी। फिलहाल दिल्ली से जम्मू तक डबल रेलवे लाइन है, लेकिन रेलवे विभाग इस लाइन से लोड को कम करने दिल्ली से जम्मू तक की रेलवे लाइन को फोर लेन करना चाहता है।

इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा नई डबल रेलवे लाइन बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है और इसके लिए पंजाब व हरियाणा में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। ऐसे में हरियाणा व पंजाब के किसानों को जमीन के मुआवजे के तौर पर ज्यादा राशि दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट  को जिस कंपनी को सौंपा गया है, वह सर्वे कर रही है।

इस रेलवे लाइन के बिछने से पंजाब व हरियाणा की जम्मू कश्मीर के साथ अन्य राज्यों से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। हालांकि पहले डबल रेलवे लाइन चल रही है, लेकिन दूसरी डबल रेलवे लाइन को दूसरी जगह से निकाला जाएगा, ताकि दूसरे जिलों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिल सके। इसके लिए हरियाणा व पंजाब में इसके लिए हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

जमीन का अधिग्रहण भी भविष्य को देखकर किया जाए, ताकि इस रेलवे लाइन को हाई स्पीड बनाया जा सके और हरियाणा व पंजाब में जहां पर नए उद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे है, उनके पास से यह रेलवे लाइन निकल सके।

रेलवे ट्रैक के आसपास की जमीन के रेट कई गुना बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। प्रोजेक्ट पर अंतिम मंजूरी रेलवे बोर्ड द्वारा दी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। 


पुणे की कंपनी को सौंपा गया काम 

दिल्ली से जम्मू तक  लगभग 600 किलोमीटर लंबी नई डबल रेलवे लाइन को बिछाने की डीपीआर तैयार करने के लिए पुणे की कंपनी को काम दिया गया है। कंपनी द्वारा 2024 अप्रैल में नई रेल लाइन का सर्वे शुरू किया गया था। 

तीन चरण में चल रहा सर्वे 

रेलवे विभाग द्वारा 600 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन को चरण के हिसाब से बांटा गया है। इसके तीन चरण बनाए गए है। इसमें पहले चरण में दिल्ली से अंबाला तक,  दूसरे चरण में अंबाला से जालंधर तक व तीसरे चरण में जालंधर से जम्मू तक की रेलवे लाइन को शामिल किया गया है। इस सर्वे में रेलवे की दिल्ली, अंबाला और जालंधर डिवीजनों द्वारा काम किया जा रहा है। 

हर डिविजन के पास होगी 200 किलोमीटर रेलवे लाइन 

इस रेलवे लाइन का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे विभाग द्वारा डिविजन के हिसाब से काम सौंपा गया है। दिल्ली, अंबाला व जालंधर डिविजन को 200-200 किलोमीटर का काम सौंपा गया है। उनकी देखरेख में इस नई रेलवे लाइन को बिछाया जाएगा।

फिलहाल जम्मू से वाया पंजाब, हरियाणा से दिल्ली जाने वाले डबल रेलवे लाइन पर ट्रेनों का ट्रैफिक ज्यादा है और इसके कारण ट्रेनों को बीच में रोकने के चलते ज्यादा समय लगता है, लेकिन  चार लेन रेलवे लाइन बनने के बाद ट्रेन हाई स्पीड में चलेगी और यात्रियों को सफर में कम समय लगेगा।