Indian Railway: मेरठ से बिजनौर तक बिछाई जाएगी नई रेल लाइन, 40 वर्षों बाद होगा सीधा रेल संपर्क, देखें पुरा रूट
New railway line in UP: उत्तर प्रदेश राज्य को रेलवे मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है। रेलवे विभाग द्वारा अब उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ से लेकर बिजनौर तक सीधा रेल संपर्क बनाने हेतु नई रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के मेरठ जंक्शन से बिजनौर तक सीधे रेल संपर्क की मांग पिछले 40 वर्षों से की जा रही है।
चार दशकों से के बाद अब जाकर इस रूट पर नई रेलवे लाइन बिछाने की अनुमति मिली है। ज्ञात हो सांसद अरुण गोविल और चंदन सिंह चौहान भी पिछले काफी समय से इस प्रोजेक्ट के शुरू करने की मांग कर रहे थे। मार्च 2025 में संसद में यह मुद्दा संसद में भी उठाया गया था। लोगों और नेताओं की मांग को देखते हुए अब रेलवे विभाग ने इस रूट पर नहीं रेलवे लाइन पीछा नहीं की स्वीकृति दे दी है।
इस प्रकार रहेगा नई रेलवे लाइन का रूट
उत्तर प्रदेश राज्य को रेलवे मंत्रालय द्वारा नई मेरठ और बिजनौर के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित करने हेतु नई रेलवे लाइन की मंजूरी मिलने के बाद अब इसका रूट भी फाइनल कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार नई रेल लाइन को मेरठ के दौराला से शुरू किया जाएगा। इसके बाद मवाना के रास्ते हस्तिनापुर होते हुए यह रेल लाइन बिजनौर बिछाई जाएगी। रेलवे विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में बिछाई जा रही नई रेल लाइन की कुल दूरी लगभग 63.5 किलोमीटर रखी गई है।
इस प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण होने के बाद मेरठ और बिजनौर के बीच लगभग 40 वर्षों बाद सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा। रेलवे विभाग द्वारा इस रूट पर मेरठ, बिजनौर, मवाना, हस्तिनापुर सहित कुल 12 रेलवे स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। रेलवे लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने के बाद इस रूट पर पड़ने वाले कई कस्बों को सीधा रेल लाभ मिलेगा। बता दें कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैश्णव ने उत्तरप्रदेश में 65.5 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने की जानकारी संसद में भी दी थी।