Movie prime

New railway line : पहाड़ी एरिया में बनेगी 170 किमी लंबी रेलवे लाइन, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे पूरा

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन परियोजना पर काम चल रहा है और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2026 में पूरा होने की संभावना है।
 

 रेलवे विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्र में जहां लाइनों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं अब पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी ट्रेन की सुविधा देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में दो रेलवे लाइनों को केंद्र सरकार ने मंजूर किया है। इसके तहत अब लोग पहाड़ी क्षेत्र में भी ट्रेन के माध्यम से सफर कर सकेंगे।

केंद्र सरकार ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को बनाने की मंजूरी दी थी। लगभग 170 किलोमीटर लंबी टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का अंतिम सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है। इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा इस पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे लाइन का निर्माण शुरू करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव इस संबंध में जल्द से जल्द काम करने व केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है।

इस रेलवे लाइन के निर्माण के बाद उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में रेल नेटवर्क का विस्तार हो जाएगा। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, लेकिन अब केंद्र से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन परियोजना अगले साल हो जाएगी पूरी  

उत्तराखंड सरकार के अनुसार राज्य में रेलवे लाइनों का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन परियोजना पर काम चल रहा है और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2026 में पूरा होने की संभावना है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन व नई बनने वाली टनकपुर-बागेश्वर लाइन बिछने के बाद उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों के बीच रेल संपर्क स्थापित किया जा सकेगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि ऋषिकेश-उत्तरकाशी और देहरादून-सहारनपुर रेलवे लाइनों की डीपीआर को तैयार किया जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में रेलवे लाइनों का जाल बिछ जाएगा। इसके बाद उत्तराखंड के लोगों को जहां इसका फायदा मिलेगा, वहीं पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी।