Movie prime

New Train : पानीपत से दिल्ली, राजस्थान के लिए रेलवे ने चलाई चार स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी  

रेलवे विभाग द्वारा 30 अक्टूबर से पानीपत रेलवे स्टेशन से चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इन ट्रेनों का संचालन 4 नवंबर तक किया जाएगा।
 

रेलवे विभाग द्वारा 30 अक्टूबर से पानीपत रेलवे स्टेशन से चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इन ट्रेनों का संचालन 4 नवंबर तक किया जाएगा। निरंकारी समागम को संत लेकर ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं। समागम में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है।

पानीपत स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद ने बताया कि निजामुद्दीन से पानीपत के लिए सुबह 11 बजे ट्रेन चलेगी जोकि एक बजे पानीपत जंक्शन पर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन पानीपत से निजामुद्दीन के लिए दोपहर 3 बजे चलेगी जोकि निजामुद्दीन जंक्शन पर 5:45 बजे पहुंचेगी। एक ट्रेन पानीपत से रात आठ जोकि 10:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

वहीं दिल्ली से रात 10: 20 मिनट पर पानीपत के लिए ट्रेन रवाना होगी जोकि, पानीपत जंक्शन पर 12:20 बजे पहुंचेगी।  इसके अलावा बुधवार से नांदेड़ जंक्शन पानीपत जंक्शन के लिए ट्रेन चलाई है। फिर यही ट्रेन नांदेड़ जंक्शन के लिए पानीपत से रवाना होगी।

ये ट्रेन चलाने का उद्देश्य उन यात्रियों को सुविधा देना है जो त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को गए हैं व अब कामकाज पर वापस लौटेंगे। वहीं कोटा से पानीपत और पानीपत से कोटा के लिए भी ट्रेन का संचालन किया गया है। 
 

FROM AROUND THE WEB