Train Connectivity : बीकानेर मंडल में ट्रेनों की नई समय सारिणी ने अहम ट्रेनों की कनेक्टिविटी तोड़ी
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर की ओर से 1 जनवरी से लागू की गई नई रेल समय सारिणी यात्रियों के लिए राहत की जगह परेशानी का सबब बन गई है। कुछ मिनटों के समय परिवर्तन ने कई अहम ट्रेनों की कनेक्टिविटी तोड़ दी है। जिन ट्रेनों के बीच पहले सहज तालमेल था, वही अब लिंक टूटने से यात्रियों को बसों या अन्य साधनों पर निर्भर होना पड़ रहा है।
रेल विकास समिति ने मंडल स्तर पर बार-बार अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। यात्रियों का कहना है कि पुरानी समय सारिणी में कनेक्टिविटी सुचारू थी और रेलवे को बेहतर राजस्व भी मिल रहा था। बिना व्यावहारिक परीक्षण समय बदलने से यात्रियों को नुकसान हो रहा है।
10-15 मिनट का अंतर, सैकड़ों यात्री प्रभावित
नई समय सारिणी से बठिंडा-अनूपगढ़-सूरतगढ़ और सादुलपुर-हनुमानगढ़ सेक्शन सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। गाड़ी संख्या 04771 बठिंडा-अनूपगढ़ पहले हनुमानगढ़ से सुबह 08:40 बजे रवाना होती थी, जिसे अब 08:10 बजे कर दिया गया। इसके कारण 04777 सादुलपुर-हनुमानगढ़, जो अब 08:35 बजे पहुंचती है, उससे कनेक्टिविटी समाप्त हो गई। इससे पीलीबंगा, सूरतगढ़, श्रीविजयनगर और अनूपगढ़ जाने वाले यात्रियों को बस से सफर करना पड़ रहा है।
शाम की कनेक्टिविटी भी टूटी
गाड़ी संख्या 59720 बठिंडा-सूरतगढ़-अनूपगढ़ नई समय सारणी में हनुमानगढ़ से शाम 16:05 बजे रवाना हो रही है. जबकि 04777 सादुलपुर-श्रीगंगानगर 16:55 बजे पहुंचती है। इससे सादुलपुर क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को पीलीबंगा, सूरतगढ़, श्रीविजयनगर और अनूपगढ़ के लिए कोई रेल कनेक्शन नहीं मिल रहा। अनूपगढ़ रेल विकास समिति लंबे समय से 59720 का बठिंडा से समय 14:20 बजे करने की मांग कर रही है, ताकि महत्वपूर्ण लिंक बहाल हो सकें।
बीकानेर रूट पर भी दिक्कत
गाड़ी संख्या 54762 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ 13:20 बजे पहुंचती है, जबकि 54701 बठिंडा लालगढ़ 12:50 बजे रवाना हो जाती है। इससे सादुलशहर, पीलीबंगा, सूरतगढ़ और अनूपगढ़ से बीकानेर जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।

