Movie prime

New Vande Bharat Train : राजस्थान, हरियाणा व गुजरात को मिली नई वंदेभारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

तीनों ही राज्यों के यात्रियों के लंबे सफर को आरामदेय बना देगी। यह नई वंदेभारत ट्रेन गुजरात के साबरमती स्टेशन से चलेगी। जहां पर राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ अन्य जिलों से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी।
 

रेलवे विभाग की तरफ से एक राज्य को दूसरे से जोड़ने के लिए नई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे विभाग की तरफ से राजस्थान, हरियाणा व गुजरात को नई वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी है। ऐसे में तीनों ही राज्यों के यात्रियों के लंबे सफर को आरामदेय बना देगी। यह नई वंदेभारत ट्रेन गुजरात के साबरमती स्टेशन से चलेगी। जहां पर राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ अन्य जिलों से होते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी। जहां पर हरियाणा में इस ट्रेन का ठहराव गुरुग्राम में होगा।

यह नई वंदे भारत ट्रेन 5 अक्टूबर 2025 से अपना संचालन शुरू कर चुकी है। ये ट्रेन गुजरात के साबरमती से चलेगी और राजस्थान के प्रमुख शहरों से होकर गुजरकर गुरुग्राम पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से गुजरात और राजस्थान का यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान हो जाएगा।

साबरमती वंदेभारत ट्रेन का टाइम टेबल 

रेलवे विभाग की तरफ से गुजरात की साबरमती से चलकर राजस्थान व हरियाणा से होते हुए दिल्ली तक जाने वाली इस वंदेभारत ट्रेन की समयसारणी को जारी कर दिया है। वंदेभारत ट्रेन संख्या 09401 साबरमती स्टेशन से शाम 5:30 बजे रवाना होती है।

जहां पर यह ट्रेन अगली सुबह 8:25 बजे गुरुग्राम पहुंचती है। इस पूरे सफर को लगभग 14 घंटे 30 मिनट है। वंदे भारत ट्रेन में शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन की सेवा भी उपलब्ध रहती है। यात्रियों को सफर के दौरान आराम और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है।

साबरमती वंदेभारत ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 

रेलवे विभाग की तरफ से वंदेभारत ट्रेन का ठहराव भी सुनिश्चित कर दिया है। इस ट्रेन का गुजरात, राजस्थान व हरियाणा में ठहराव होगा। ट्रेन के कुल आठ स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें मेहसाणा जंक्शन, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर और रेवाड़ी शामिल हैं।

नई वंदे भारत ट्रेन का किराया

पहली श्रेणी यानी एसी चेयर कार में टिकट का किराया लगभग 2250 रुपये है। दूसरी श्रेणी यानी एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार, जिसकी कीमत 4145 रुपये तक है। 


 

FROM AROUND THE WEB