Train Stagnation : जयपुर के कपासन रेलवे स्टेशन पर होगा नौ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, उर्स मेले के यात्रियों को होगा फायदा
रेलवे विभाग की तरफ से जहां यात्रियों की सुविधा के लिए 46 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा की गई है। वहीं रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर के कापासन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का फैसला लिया गया है। हालांकि इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव एक अगस्त से शुरू हो जाएगा और तीन अगस्त तक ही होगा। रेलवे विभाग ने यह फैसला 84वें दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले को देखते हुए लिया गया है।
उर्स मेले में दूर दराज से काफी संख्या में यात्री आती है। इसके कारण मुख्य रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ हो जाएगी। इसलिए स्टेशन पर भीड़ नहीं हो इसके लिए उर्स मेले में आने वाले यात्रियों के लिए नौ ट्रेनों का ठहराव कपासन स्टेशन पर ही करवाया दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 9 ट्रेनों का 1 से 3 अगस्त तक कपासन स्टेशन पर स्टॉपज शुरू किया है।
इन ट्रेनों का कपासन स्टेशन पर होगा ठहराव
जयपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के अनुरोध पर रेलवे विभाग ने नौ ट्रेनों का ठहराव कपासन रेलवे स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है। रेलवे विभाग के सीनियर पीआरओ कमल जोशी ने बताया कि 19665/66 खजुराहो-उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस 31 जुलाई से 3 अगस्त तक, 22901/02 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 31 जुलाई से 3 अगस्त तक,
12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 31 जुलाई को, 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 2 अगस्त को, 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 31 जुलाई को, 12981 जयपुर-असारवा एक्सप्रेस 31 जुलाई से 2 अगस्त तक और ट्रेन नंबर 12982 असारवा-जयपुर एक्सप्रेस 31 जुलाई से 2 अगस्त तक दोनों तरफ से 2-2 मिनट रुकेगी। इस दौरान यात्री इसी स्टेशन पर उतर सकेंगे और इसी से ट्रेन में सवार हो सकेंगे।