Movie prime

Northern railway : उत्तर रेलवे की ट्रेन चल रही बैलगाड़ी की रफ्तार से, निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही ट्रेन, यात्री बोले रेलवे की टाइमिंग पर भरोसा करना बेवकूफी

उत्तर रेलवे के दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडलों में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग, अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण कायों के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रोजाना 12 से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं
 

उत्तर रेलवे के दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर मंडलों में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग, अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण कायों के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रोजाना 12 से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। रेलवे ट्रैकों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रेन स्पीड 10 से 20 किमी घंटा तक सीमित हो जाती है।

अम्बाला निवासी पारस गुप्ता ने बताया कि उन्हें अम्बाला से अमृतसर बैठक के लिए जाना था। ट्रेन 7 बजे सुबह की थी, लेकिन प्लेटफॉर्म पर 11 बजे के बाद आई। ऐसे में मीटिंग मिस हो गई। अब तो रेलवे की टाइमिंग पर भरोसा करना बेवकूफी है।

यात्री मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि हर बार रेलवे यही कहता है कि काम चल रहा है, लेकिन काम खत्म कब होगा। आधे घंटे की देरी हमारे लिए बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है, जब बच्चे साथ हों। यात्री हरप्रीत सिंह ने बताया कि रिश्तेदार की शादी में पहुंचना था, लेकिन ट्रेन ढाई घंटे लेट थी। शादी का आधा फंक्शन मिस हो गया। 

अम्बाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि यह देरी अंडरपास, फ्लाईओवर और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते हो रही है, जिससे सुरक्षा कारणों के चलते ट्रेनों की रफ्तार घटा दी जाती है। जैसे ही ये कार्य पूरे होंगे, ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार आ जाएगा।

ये ट्रेनें रही लेट

बुधवार को जयनगर से अमृतसर जंक्शन तक जाने वाली अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन 7 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे, मालवा सुपरफास्ट एक्स., अमृतसर एक्सप्रेस, सचखंड एक्स. व हीराकुंड सुपरफास्ट साढ़े 3 घंटे, गोवा संपर्क क्रांति एक्स. ढाई घंटे, सरयू यमुना एक्स. व स्वराज एक्स. डेढ़ घंटे, दौलतपुर चौक-कैंट डेमू, पूजा एक्स. व मुंबई सीएसएमटी एक्स. 1 घंटे, ऋषिकेश इंटरसिटी एक्स., टाटानगर जलियांवाला बाग एक्स., इंदौर-अमृतसर एक्स., कैंट इंटरसिटी एक्स. व दुर्गियाना एक्सप्रेस आधे घंटे लेट।