Movie prime

Gorakhdham Express Train : गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन का हरियाणा में ठहराव की संख्या बढ़ी, अब इन स्टेशन पर रुकेगी 

गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन का हरियाणा में ठहराव की संख्या बढ़ी है। आदमपुर क्षेत्र व सिवानी एरिया की वर्षों पुरानी लंबी दूरी की ट्रेनों को इन क्षेत्रों से जोड़ने की मांग को रेलवे ने स्वीकृत किया है।
 

गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन का हरियाणा में ठहराव की संख्या बढ़ी है। आदमपुर क्षेत्र व सिवानी एरिया की वर्षों पुरानी लंबी दूरी की ट्रेनों को इन क्षेत्रों से जोड़ने की मांग को रेलवे ने स्वीकृत किया है। अब गाड़ी नंबर 12555 व 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस का ठहराव मंडी आदमपुर में भी किया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14717 व 14718 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस का ठहराव सिवानी में स्वीकृत किया गया है।

पिछले काफी समय से आदमपुर व सिवानी की आम जनता व कई संगठनों सहित रेल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भी इन ट्रेनों के आदमपुर व सिवानी में ठहराव की मांग की जा रही थी। रेल मंत्रालय की ओर से मंगलवार को बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस का सिवानी व गोरखधाम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस का मंडी आदमपुर स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया गया है।

इन ट्रेनों के ठहराव से मंडी आदमपुर व इसके नजदीकी क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ होगा। उवहीं बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेनों का सिवानी में ठहराव होने से सिवानी की इन शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यात्रियों को हरिद्वार जाने में सुविधा होगी।

इन शहरों से होकर जाती है गोरखधाम एक्सप्रेस

गोरखधाम एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12555 गोरखपुर जंक्शन से बठिंडा जंक्शन के बीच चलने वाली एक सुपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस ट्रेन है। जो रोज़ाना चलती है और लगभग 20 घंटे 5 मिनट में 1123 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच होते हैं। लखनऊ, कानपुर, नई दिल्ली जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती है। गाड़ी नंबर 12556 भी इन रूटों से गुजरती है। दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन पंजाब और उत्तर प्रदेश के शहरों को जोड़ती है।

FROM AROUND THE WEB