Movie prime

राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई, अब लालकुआं तक जाएगी ट्रेन

 

Railway News: रेलवे प्रशासन ने राजकोट लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि सोमवार से 9 ट्रिप बढ़ा दी है। ट्रेन मंगलवार सुबह जोधपुर आकर जयपुर के रास्ते लालकुआं जाएगी। 

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 05046/05045 राजकोट-लालकुआं-राजकोट एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में 9 ट्रिप की वृद्धि की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि  ट्रेन नंबर 05046 राजकोट-लालकुआं एक्सप्रेस राजकोट से 7 जुलाई से 1 सितंबर तक (9 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.40 बजे जोधपुर आगमन कर 9.50 बजे लालकुआं रवाना होगी। 

जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 05045, लालकुआं-राजकोट एक्सप्रेस लालकुआं से 6 जुलाई से 31 अगस्त तक (१ ट्रिप) प्रत्येक रविवार को दोपहर 1.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.40 बजे जोधपुर आगमन कर 5.50 बजे राजकोट रवाना होगी।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि राजकोट से चलने के बाद ट्रेन वांकानेर, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, सोरो शूकर, इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी व किच्छा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।