Movie prime

Tatkal Ticket : यात्रियों को मिलेगी राहत, अब तत्काल टिकट पर ओटीपी जरूरी

कोटा से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस से शुरुआत
 

तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधली और फर्जी मोबाइल नंबरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अब तत्काल टिकट बुक करते समय ओटीपी दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। नया सिस्टम 3 दिसंबर से लागू हो गया है और इसकी शुरुआत कोटा मंडल से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12951/12953) से की गई है।

अब आईआरसीटीसी वेबसाइट, मोबाइल एप, पीआरएस काउंटर या अधिकृत रेलवे एजेंट से तत्काल टिकट बुक करने पर यात्री को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करना ही होगा, तभी टिकट बुकिंग आगे बढ़ेगी। कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि आने वाले दिनों में यह ओटीपी आधारित तत्काल टिकट कर दी जाएगी। यह सिस्टम तत्काल प्रणाली सभी शेष ट्रेनों पर भी लागू कोटे के दुरुपयोग को रोकने, वास्तविक यात्रियों को लाभ देने और टिकटिंग में सुरक्षा व सुविधा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इन ट्रेनों में लागू हुआ ओटीपी सिस्टम

हैदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस (12025), सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस (12219), हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस (12221), अर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस (12025), हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस (12261), हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस (12261) मुंबई CSMT दुरंतो (12263), नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस एक्सप्रेस (12261), प्रयागराज एसी दुरंतो एक्सप्रेस (12293), अहमदाबाद दुरंतो एक्सप्रेस (12298), सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (20101), समेत कुल 52 ट्रेनों में अभी यह सुविधा शुरू हुई है।

इससे तत्काल टिकटों के दुरुपयोग पर रोक लगेगी

स्टेशन अधीक्षक दुलीचंद मीना का कहना है कि इससे तत्काल टिकटों के दुरुपयोग पर रोक लगेगी और असली यात्रियों को हाई-डिमांड सीट पाने का ज्यादा मौका मिलेगा। दलालों और बोगस बुकिंग बुकिंग पर लगाम कसने में यह तकनीक बेहद उपयोगी साबित होगी। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि टिकट बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर अपडेट और सक्रिय रखें, क्योंकि एक बार ओटीपी भेजने के बाद मोबाइल नंबर बदला नहीं जा सकेगा।

FROM AROUND THE WEB