Movie prime

New Amrit Bharat Express Train : हरियाणा के यात्रियों को मिली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पूर्वोत्तर भारत से होगी सीधी कनेक्टिविटी 

 

रेलवे विभाग ने हरियाणा को नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन देने की घोषणा की है। लंबी दूरी की चलने वाली इस यात्रा से हरियाणा के यात्रियों को काफी फायदा होगा। रेलवे ने यह ट्रेन रोहतक से चलाई जाएगी और इस ट्रेन के माध्यम से रोहतक का काफी हिस्सा पूर्वोत्तर भारत से सीधा जुड़ जाएगा। रेलवे विभाग ने रोहतक जंक्शन से असम के कामाख्या के बीच में नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्वीकृति दी है।

फिलहाल पूर्वोत्तर भारत में यात्रा करने के लिए यात्रियों को दिल्ली जाकर ही ट्रेन लेनी पड़ती थी, लेकिन अब यात्रियों को नजदीक ही सुविधा मिल जाएगी। यह ट्रेन 15671, 15672 नंबर से साप्ताहिक रूप में चलाई जाएगी।

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार 15671 कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे कामाख्या से रवाना होगी और दो दिन का सफर तय कर रविवार दोपहर करीब 2:45 बजे रोहतक पहुंचेगी। वहीं वापसी में 15672 रोहतक–कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार रात 10:10 बजे रोहतक से चलेगी और मंगलवार दोपहर 12:15 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

फिलहाल ट्रेन के संचालन की औपचारिक तिथि और विस्तृत शेड्यूल जारी होना बाकी है। यह अमृत भारत एक्सप्रेस असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे कई राज्यों से होकर गुजरेगी। मार्ग में काठिहार, छपरा, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली सहित अनेक प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरौनी, बेगूसराय, हाजीपुर, सोनपुर, बलिया, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जैसे स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव रहेगा। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

अब तक रोहतक और आसपास के क्षेत्रों से असम व पूर्वोत्तर की यात्रा करने वालों को दिल्ली या अन्य बड़े जंक्शन पर ट्रेन बदलनी पड़ती थी। इस नई ट्रेन के शुरू होने से यह मजबूरी खत्म होगी। रोहतक, झज्जर, सोनीपत और भिवानी क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह ट्रेन समय और खर्च दोनों की बचत करेगी।

FROM AROUND THE WEB