Movie prime

Vande India Train : पीएम मोदी तीन वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों को करेंगे समर्पित, माता वैष्णो देवी का सफर होगा सुहाना 

बेंगलुरु में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
 

देश में तेज रफ्तार ट्रेनों का लगातार विस्तार हो रहा है। दस अगस्त को देश के विभिन्न राज्यों को तीन हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। इन तीनों ही ट्रेनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन तीन वंदेभारत ट्रेनों के संचालन के बाद यात्रियों की सफर जल्द व सुहाना होने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा उनके द्वारा आनलाइन माध्यम से अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। अब यात्री वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से माता वैष्णव के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे।

रेलवे ने इस ट्रेन को अमृतसर से संचालन किया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरू जाएंगे। जहां पर तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा बेंगलोर मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन को भी जनता को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री केएसआर बेंगलुरु (शहर) रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वे केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे के बीच दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन जाएंगे और येलो लाइन जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रानिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे।

इसके बाद मोदी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) बेंगलुरु के सभागार में बेंगलुरु मेट्रो चरण- तीन की आधारशिला रखेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा स्टेशन तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह एचएएल हवाईअड्डे जाएंगे और दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर दिल्ली वापस आ जाएंगे।