Rail : अर्चना एक्सप्रेस अब चलेगी जम्मूतवी तक, रेलवे ने जारी की समयसारणी
उत्तर रेलवे की ओर से अर्चना एक्सप्रेस 20 सितंबर से पटना से जम्मू तवी और 21 सितंबर से जम्मू तवी से पटना के बीच पूरी तरह से रीस्टोर हो जाएगी। अभी तक यह ट्रेन जम्मू तवी और लुधियाना के बीच रद्द थी, लेकिन अब इसका संचालन पहले की तरह शुरू हो जाएगा। इसके चलने से अम्बाला कैंट से जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।
आपको बता दे कि पिछले दिनों आई बाढ़ के चलते रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके कारण सुरक्षा कारणों के चलते काफी ट्रेनों को पूरे रुट पर नहीं चलाया जा रहा था। अब रेलवे विभाग ने इन ट्रेनों में अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल थी और रेलवे ने इसको री स्टोर कर दिया है। इससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को फायदा होने वाला है। काफी यात्रियों को लुधियाना तक इस ट्रेन में जाते थे और वहां से किसी दूसरी ट्रेन या अन्य वाहन का सहारा लेना पड़ता था।
कैंट निवासी यात्री राधिका ने बताया कि उसे हर महीने जम्मू तवी जाना पड़ता है और अर्चना एक्सप्रेस के री-स्टोर होने से फायदा होगा। जालंधर निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि लुधियाना से जालंधर और फिर जम्मू तवी तक के यात्रा में हमेशा दिक्कत होती थी, क्योंकि ट्रेन लुधियाना तक ही सीमित थी। अब इस ट्रेन के शुरू होने से उन्हें समय पर यात्रा करने में मदद मिलेगी और कोई परेशानी नहीं होगी।
रेलवे की तरफ से जारी की समयसारणी
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि लुधियाना के बाद यह ट्रेन जालंधर कैंट पर सुबह 6:31 बजे, पठानकोट कैंट पर सुबह 8:20 बजे और जम्मू तवी पर सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी। इसके लिए रेलवे विभाग की तरफ से समय सारणी जारी कर दी है। यात्री अधिक जानकारी के लिए एनटीईएस या 139 पर कॉल कर सकते हैं।