Movie prime

Rail Info : जयपुर जंक्शन पर 72 ट्रेनों पर 35 दिन का आंशिक ब्रेक, लोगों को हुई परेशानी 

उपनगरीय रेलवे स्टेशन खातीपुरा, दुर्गापुरा और सांगानेर स्टेशनों पर भीड़ पर री-डवलपमेंट कार्य के तहत एयर कॉनकोर्स फेज-2 का निर्माण कार्य ट्रेनों की आवाजाही रहेगी खातीपुरा, दुर्गापुरा, सांगानेर या दूसरे शहरों तक शुरू हो गया है।
 

राजस्थान के जयपुर रेलवे जंक्शन पर करोना के बाद एक बार फिर से सुनसान हो गया है। जहां पर ट्रेन की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यह रोक एक या दो दिन नहीं बल्कि अलगे 35 दिन तक रहने वाली है। हालांकि जयपुर के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर रेलवे जंक्शन की तरह यात्रियों की भीड़ लग रही है।

जयपुर जंक्शन पर री डवलपमेंट के कारण पहली बार उपनगरीय रेलवे स्टेशन खातीपुरा, दुर्गापुरा और सांगानेर स्टेशनों पर भीड़ पर री-डवलपमेंट कार्य के तहत एयर कॉनकोर्स फेज-2 का निर्माण कार्य ट्रेनों की आवाजाही रहेगी खातीपुरा, दुर्गापुरा, सांगानेर या दूसरे शहरों तक शुरू हो गया है। इसके चलते 9 नवंबर से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना शुरू हो गया है, जो 13 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान 4 ट्रेन रद्द, 34 आशिक रूप से रह 20 का मार्ग किया गया है।

23 नवंबर को जोधपुर भोपाल, भोपाल-जोधपुर और जयपुर-भोपाल ट्रेनें, तथा 24 नवंबर को भोपाल-जयपुर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। प्रभावित ट्रेनों का संचालन अब खातीपुरा, दुर्गापुरा, फुलेरा और अजमेर जैसे वैकल्पिक स्टेशनों से किया जा रहा है। सबसे अधिक परेशानी फुलेरा और अजमेर जाने वाले यात्रियों को है।

ये ट्रेनें नहीं आएंगी

जयपुर दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस, काठगोदाम जैसलमेर, अजमेर-किशनगंज, हिसार-हैदराबाद, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-साबरमती, पोरबंदर दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-पोरबंदर, सुल्तानपुर-साबरमती, सनराइमल मुंबई सेंट्रल-हिसार, अजमेर-सियालदाह, जोधपुर-वाराणसी सिटी, इंदौर-भगत की कोठी, बीकानेर-कोलकाता, मुंबई सेंट्रल-हिसार ट्रेन इस अवधि में अलग-अलग समय पर री-शेड्यूल होंगी।

जयपुर स्टेशन से इन ट्रेनों को किया रेगुलेट

वाराणसी-साबरमती, एनर्नाकुलम अजमेर, अजमेर-एर्नाकुलम, दुर्ग-अजमेर, लखनऊ-साबरमती, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस, अजमेर-सोलापुर, सोलापुर-अजमेर, विशाखाप्हनम-भगत की कोठी ट्रेनें बदले हुए रूट से संचालित होंगी। दिल्ली  सराय-बांदा टर्मिनस, उदयपुर सिटी-जयपुर, बरेली-भुज, जम्मूतवी-बाड़मेर, दुर्ग अजमेर कामाख्या-उदयपुर सिटी, रांची-अजमेर, इंदौर-भगत की कोठी, ओखा-जयपुर, हिसार-मुंबई सेंट्रल पुरी-श्रीगंगानगर, तिरुपति-हिसार, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस्, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेनें अलग-अलग समय पर रेगुलेट होंगी।

FROM AROUND THE WEB