Rail parcel ban : रेलवे ने राजस्थान से दिल्ली तक इस सेवा को किया बंद, चार दिन रहेगी रोक
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे विभाग ने अहम कदम उठाया है। रेलवे ने चार दिन तक अपनी पार्सल सेवा का बंद कर दिया है। ऐसे में चार दिन तक राजस्थान से दिल्ली जाने वाले पार्सल पर रोक रहेगी। इसके लिए जो लोग पार्सल भेजना चाहते है वह इसके लिए दूसरे व्यवस्था करनी पड़ेगी।
रेलवे का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एरिया के लिए पार्सल बुकिंग पर 4 दिनों के लिए अस्थायी तौर पर रोक लगाई गई है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली 12 से 15 अगस्त तक 4 दिन के लिए सभी तरह के पार्सलों के लेनदेन पर अस्थाई रूप से रोक लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पार्सल गोदाम और रेलवे पार्सल पैकेज पैकिंग से मुक्त रहेंगे। इसके अंतर्गत सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर, एजीसी और वीपीएस सहित अंदर और बाहर के ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा यात्री कोच में यात्रियों को केवल व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति रहेगी। पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं ने की बुकिंग सभी वाणिज्यिक औपचारिकताओं के बाद ही की जा सकेगी।
रेलवे की इस फैसले के बाद प्रतिदिन दिल्ली से पार्सल भेजने व मंगवाने वाले लोगों को परेशानी होगी, क्योंकि राजस्थान से दिल्ली तक प्रतिदिन काफी संख्या में सामान के पार्सल दिल्ली के जाते है। इसके कारण चार दिन तक व्यापारियों का कारोबार प्रभावित रहेगा या उनको सड़क मार्ग से महंगे रेट पर दिल्ली के लिए अपना सामान भेजना पड़ेगा। हालांकि रेलव 15 अगस्त के बाद इस सेवा को पहले की तरह ही बहाल कर देगा। फिलहाल रेलवे ने पार्सल के आर्डर लेना बंद कर दिया है और पार्सल भेजने वालों को वापस लौटाया जा रहा है।