Rail Ticket Scheme : रेल यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा , अब टीटीई बनाएंगे तत्काल टिकट
रेलवे विभाग यात्रियों को लंबी लाइन से छुटकारा दिलाने के लिए यात्रियों की टिकट स्टेशन के मुख्य गेट पर ही बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (एमयूटीएस) डिवाइस का प्रयोग किया जाएगा। इन डिवाइस का प्रयोग महाकुंभ में ट्रेन के अंदर यात्रियों को तुरंत टिकट बनाने में प्रयोग किया था, लेकिन अब रेलवे इन मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (एमयूटीएस) डिवाइस को टीटीई को उपलब्ध करवाकर उनको रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, निकास द्वार पर टीटीई एमयूटीएस लेकर खड़े होंगे और तत्काल टिकट काटेंगे।
शुरुआत में इस योजना को प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल जैसे बड़े स्टेशनों से की जाएगी। इसके बाद योजना को दूसरे स्टेशनों पर भी लागू कर दिया जाएगा। योजना है कि बिना टिकट के न तो कोई स्टेशन के अंदर जा पाएगा और न ही बाहर। इससे रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से आवागमन करने वालों पर रोक लगेगी, साथ ही रेलवे को सेवा के बदले राजस्व का नुकसान नहीं होगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में एमयूटीएस को ड्यूटी पर मौजूद टीटीई को दिए जाने का आदेश जारी हो गया है। वे टीटीई जो पूर्व में महाकुंभ के दौरान इसे चलाने में प्रशिक्षित हैं, सबसे पहले उन्हें यह दिया जाएगा। इसी महीने प्रयागराज जंक्शन पर टीटीई को इसे देकर व्यवस्था का क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। एमयूटीएस मोबाइलनुमा एक मशीन है। इसमें एक छोटा सा प्रिंटर भी लगा होता है।
जिस तरह से यात्री काउंटर अथवा एटीवीएम मशीन पर गंतव्य की दूरी बताकर टिकट लेते हैं, उतनी ही आसानी से यहां भी टीटीई मौके पर टिकट उपलब्ध करा देंगे। यानी यह सुविधा के रूप में भी उपलब्ध होगा कि यात्री चाहे तो सीधे टीटीई से ही टिकट खरीद लें, उन्हें टिकट काउंटर या एटीवीएम तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
पहले चरण में 200 एमयूटीएस टीटीई को दिए जाएंगे। एमयूटीएस के क्रियान्वयन को लेकर प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि अभी हमारे पास पर्याप्त संख्या में मशीनें उपलब्ध हैं। उन्हें टीटीई को देकर सुविधा का संचालन इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर मशीनों की और खरीदारी की जाएगी। इसे यात्री सुविधाएं और बेहतर हो जांएगी।