Movie prime

Rail : साबरमती ट्रेन में स्लीपर कोच लगाना भूला रेलवे, यात्रियों ने किया हंगामा 

यात्रियों ने जाना था गांधीधाम, पौने 2 घंटे ट्रेन लेट

 

आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को मामला बताया गया। तब रेलवे ने जयपुर की ट्रेन से डिब्बा हटाकर इसमें शिफ्ट किया। इससे यहां से ट्रेन भी करीब पौने दो घंटे की देरी से रवाना हुई। यात्री नरेश कुमार, जयपाल, रितेश पटेल व रमेश कुमार ने बताया कि हम गुजरात से यहां अमृतसर यात्रा पर आए थे। फिरोजपुर से हमने गांधीधाम के लिए स्लीपर कोच बुक करवाया था। रेलवे ने हमें एस-वन डिब्बा अलॉट किया।

मंगलवार शाम हम फिरोजपुर में ट्रेन पकड़ने आए तो इसमें एस-वन कोच ही नहीं था। वहां अधिकारियों ने कहा कि बठिंडा कोच लगा दिया जाएगा। यहां बठिंडा में भी एस-वन कोच नहीं लगाया तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यात्री स्टेशन अधीक्षक ठाकुर दत्त व सीएमआई अनिल पूनिया के पास पहुंचे और उन्हें समस्या बताई। दोनों ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके बठिंडा-जयपुर ट्रेन से स्लीपर का एक कोच हटाकर इस ट्रेन में लगाया।

तब यात्री शांत हुए। हंगामे की वजह से ये ट्रेन शाम 6:35 बजे के बजाय रात 8:17 बजे साबरमती के लिए रवाना हो पाई। इस दौरान लोगों को शांत करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व मुलाजिम भी स्टेशन पर तैनात रहे।
 

FROM AROUND THE WEB