Rail Ticket Rule : हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी ओटीपी के बाद ही टिकट, तैयारी की शुरु
हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही ओटीपी लेकर ही टिकट मिलने की सुविधा शुरू होगी। भारतीय रेलवे आगामी दिनों में तत्काल टिकटों के लिए खिड़की पर ओटीपी आधारित प्रणाली लागू करने की योजना बना रही है। आम यात्रियों के लिए सुविधा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा इस ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली को प्रस्तावित किया है।
बता दें कि सबसे पहले रेलवे ने जुलाई में ऑनलाइन तत्काल टिकटिंग के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण शुरू किया। इसके बाद अक्टूबर मैं सभी आरक्षित टिकट प्राप्त करने के पहले दिन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ओटीपी-आधारित आरक्षण प्रणाली लागू की गई। यह दोनों पहल आम रेल यात्रियों द्वारा सफलतापूर्वक अपनाई गई जिससे आरक्षण प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हुई।
ये किया है नया बदलाव
काउंटर से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्री के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद ही टिकट कन्फर्म माना जाएगा। यह व्यवस्था 17 नवंबर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी। पहले इसे कुछ ट्रेनों में लागू किया गया बाद में इसे 52 ट्रेनों तक बढ़ाया गया है। रेल मंत्रालय के अनुसार जल्द ही बाकी सभी ट्रेनों में भी लागू कर दिया जाएगा।
यात्रियों को ये फायदा
मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य हरीश गोस्वामी ने बताया कि रेलवे ने नवंबर माह में आरक्षण काउंटरों पर ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। वर्तमान में यह प्रणाली कुल 52 ट्रेनों तक विस्तारित की जा चुकी है। यह ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली जल्द सभी शेष ट्रेनों पर लागू कर दी जाएगी।
सभी ट्रेनों पर लागू की जाएगी आरक्षण प्रणाली
आगामी दिनों में यह ओटीपी-आधारित तत्काल आरक्षण प्रणाली सभी शेष ट्रेनों पर लागू कर दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य तत्काल कोटे के दुरुपयोग को रोकना है। यह रेलवे टिकटिंग में पारदर्शिता, यात्री सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पायलट प्रोजेक्ट शुरू
रेलवे ने 17 नवंबर को आरक्षण काउंटरों पर ओटीपी-आधारित प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। वर्तमान में यह प्रणाली कुल 52 ट्रेनों तक विस्तारित की जा चुकी है। इस व्यवस्था के तहत जब कोई यात्री काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कराता है तो आरक्षण फार्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। सफल ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट की पुष्टि की जाती है।

