Railway Decision : अब कंफर्म टिकट वाले यात्री ही जा सकेंगे रेलवे स्टेशन पर, रेलवे ने लिया फैसला
त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशन पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। अब दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर केवल कंफर्म टिकट लेने वाले यात्रियों को ही प्रवेश मिलेगा, यह कदम दीपावली व छठ पूजा पर रेलवे स्टेशन पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए उठाया गया है।
अक्सर देखने को मिलता है कि स्वजनों को ट्रेन में बिठाने के लिए काफी लोग प्लेटफार्म टिकट लेकर स्टेशन पर प्रवेश कर जाते थे। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर लोगों की ज्यादा भीड़ हो जाती थी, लेकिन अब रेलवे विभाग ने फैसला लिया है कि त्योहारी सीजन में प्लेटफार्म टिकट लेकर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और गाजियबाद रेलवे स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। टिकट काउंटर के साथ ही मोबाइल एप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से भी प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने के लिए उनके स्वजन भी प्लेटफार्म टिकट लेकर पहुंच जाते हैं। इससे प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ जाती है। त्योहार के दिनों में यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ जाती है।
इस स्थिति में अन्य लोगों को प्लेटफार्म तक आने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी। बुजुर्ग, महिला और अशिक्षित यात्रियों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है, जिससे कि उन्हें परेशानी न हो।