Railway Line Affected : हिसार-राजस्थान रेलवे लाइन पर पानी का रिसाव, ट्रेन 110 की बजाए 20 की स्पीड से चल रही
हिसार-राजगढ़ रेलवे ट्रैक के आसपास भी पानी जमा होने के साथ ही उसके 300 मीटर के हिस्से से रिसना शुरू हो गया है। गंगवा के पास ड्रेन टूटने के कारण पानी भर गया था।
हिसार के आसपास के क्षेत्र में जलभराव के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। अगर कुछ दिनों तक वर्षा होती रही तो आगामी दिनों में रेलगाड़ियों के संचालन में भी काफी दिक्कतें आ सकती है। शहर व गांवों में जलभराव के कारण रेलवे लाइनों के पास भी कई जगह जलभराव है। जिस कारण रेलवे ट्रैक से मिट्टी खिसकने का डर बना हुआ है।
हिसार में गंगवा के पास ड्रेन टूटने के कारण हुए जलभराव के कारण वहां हिसार-राजगढ़ रेलवे ट्रैक के आसपास भी पानी जमा होने के साथ ही उसके 300 मीटर के हिस्से से रिसना शुरू हो गया है। गंगवा के पास ड्रेन टूटने के कारण पानी भर गया था। रेलवे के इंजीनियर तीन दिन से डेरा डाले हुए। शुक्रवार रात को अचानक से ट्रैक के पास गड्ढा हुआ और पानी कैमरी के खेतों की तरफ ट्रैक के नीचे से रिसना शुरू हुआ। पानी खड़ा होने के कारण अभी डर बना हुआ है।
ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर इस रेलवे ट्रैक से गाड़ियों को काफी धीमी गति से निकाला जा रहा है ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गंगवा के पास सवा किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों की स्पीड को 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की बजाय 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से निकाला जा रहा है।
रेलवे कर्मी यह प्रयास कर रहे है कि रेलवे ट्रैक न खिसके, वे बचाव कार्य में लगे हुए है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोशिश कर रहे है कि यहां से ट्रेनें निकलती रहे, बेशक कम स्पीड में निकले, लेकिन यहां रेलवे ट्रैक को लगातार बिजी रखने का प्रयास कर रहे है। ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण यात्रियों को सफर करने में ज्यादा समय लग रहा है। हालांकि रेलवे द्वारा लाइन की मजबूती के लिए लगातार काम किया जा रहा है और हर समय नजर रखी जा रही है।