Movie prime

Rajasthan New Rail Line : राजस्थान में नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन 

रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने रेलवे लाइन की मंजूरी के बारे में लोकसभा में दी जानकारी 
 

राजस्थान को रेलवे विभाग बड़ा मेहरबान है। रेलवे द्वारा राजस्थान के हर कौने तक ट्रेन पहुंचाने के लिए नई रेलवे लाइन की मंजूरी दी जा रही है। राजस्थान को नई रेलवे लाइन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है। रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान को पयर्टन को ज्यादा बढ़ावा देने के लिए रींगस से खाटूश्याम मंदिर तक नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी है।

इस रेलवे लाइन के लिए विभाग की तरफ से 254 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। रींगस से खाटूश्याम की लगभग 17 किलोमीटर की दूरी है और इस रेलवे लाइन को 17 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी। इसके बाद खाटूश्याम में बड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। जहां से देश के विभिन्न हिस्सों से खाटूश्याम तक सीधी ट्रेनों का संचालन होगा। खाटूश्याम मंदिर देश के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है।

जहां पर देश के हर कौने से श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते है, लेकिन अब तक खाटूश्याम तक रेल की सुविधा नहीं है, लेकिन इस लाइन के बिछने के बाद यात्री ट्रेन के माध्यम से सीधे खाटूश्याम पहुंच जाएंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा कि रींगस से खाटूश्याम मंदिर रेल परियोजना पर कुल 254 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खाटूधाम में हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं।

रेलवे लाइन को बनाया जाएगा हाई स्पीड 

राजस्थान में रींगस-खाटूश्यामजी रेलवे लाइन को हाईटेक बनाया जाएगा, ताकि इस रेलवे लाइन पर हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन हो सके। रेलवे विभाग द्वारा शुरुआत से ही इस रेलवे लाइन को 160 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन का संचालन की क्षमता होगी। 

रेलवे विभाग सालासर तक लाइन बढ़ाने की योजना भी बना रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को और भी सुविधा होगी इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी