Railway News : मुंबई, शिर्डी की 02 जोडी रेलसेवाओं में डिब्बों की बढोतरी
Sep 3, 2025, 17:23 IST
RNE Bikaner-Jaipur.
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-साईनगर शिर्डी - बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा एवं भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 27.09.25 को एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 28.09.25 को 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 04827/04828, भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा में भगत की कोठी (जोधपुर) से दिनांक 28.09.25 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 29.09.25 को 03 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।