Railway News : जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में बढाये 04 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बे
Jul 7, 2025, 17:50 IST
RNE Jaipur.
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में 04 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 08.07.25 से 31.07.25 तक एवं भिवानी से दिनांक 08.07.25 से 31.07.25 तक 04 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।