Railway special train : रेलवे हरियाणा-राजस्थान के बीच चलाई दो स्पेशल ट्रेन, तीन राज्यों से होकर चलेगी ट्रेन
रक्षाबंधन पर ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरियाणा से राजस्थान के बीच में दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इस ट्रेन का महाराष्ट्र के यात्रियों को भी लाभ मिलने वाला है। रेलवे ने इस ट्रेन को हरियाणा के रोहतक व हिसार रेलवे जंक्शन से चलाया है और एक ट्रेन राजस्थान के मदार रेलवे जंक्शन व दूसरी ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के हडपसर रेलवे स्टेशन तक संचालन किया गया है।
दोनों ही हरियाणा व राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर इन दोनों ट्रेन का ठहराव होगा। इस ट्रेन के संचालन से खाटू श्याम मंदिर में पूजा करने जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। यह ट्रेन रोहतक, रेवाड़ी होते हुए रींगस रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव होगा। इसके कारण हरियाणा से राजस्थान में खाटूश्याम के दर्शन करने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा।
आठ से दस अगस्त के बीच में चलेगी ट्रेन
रेलवे विभाग की तरफ से दोनों ही ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 09639 राजस्थान के मदार रेलवे स्टेशन से चलकर रोहतक रेलवे जंक्शन तक आठ से दस अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी। इस तरह यह ट्रेन तीन ट्रिप में चलेगी। इस ट्रेन का संचालन राजस्थान के मदार रेलवे जंक्शन से सुबह 4.30 बजे होगा।
जहां पर राजस्थान व हरियाणा के रेलवे स्टेशन पर ठहराव करते हुए दोपहर 12.50 बजे रोहतक रेलवे जंक्शन पर पहुंच जाएगी। इसी तरह यह ट्रेन वापसी में रोहतक रेलवे जंक्शन से दोपहर 1.20 मिनट पर चलेगी और राजस्थान के मदार रेलवे जंक्शन पर रात को 10.35 बजे पहुंच जाएंगी।
हरियाणा से महाराष्ट्र तक जाने वाली ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे विभाग ने दूसरी ट्रेन का संचालन हरियाणा के हिसार रेलवे जंक्शन से महाराष्ट्र के हडपसर रेलवे स्टेशन तक किया गया है। इस ट्रेन का संचालन दस व 11 अगस्त को किया जाएगा। रेलवे द्वारा जारी शेडयूल के अनुसार गाड़ी संख्या 04725 हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है। यह सुपरफास्ट ट्रेन दस अगस्त को हिसार रेलवे जंक्शन से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी।
जहां पर हरियाणा, राजस्थान के रेलवे स्टेशन से होते हुए सुबह 10.45 बजे महाराष्ट्र के हडपसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04726, हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11 अगस्त सोमवार को हडपसर से शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 10.25 बजे हिसार पहुंचेगी।