Railway Station Upgrade : उत्तर रेलवे के 13 रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड, स्थानीय संस्कृति और कला की दिखेगी झलक
उत्तर रेलवे के पानीपत जंक्शन में आसपास छोटे-बड़े 13 स्टेशनों का पुनर्विकास कराया जाएगा। दिल्ली डिवीजन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिविल (एसएसई सिविल) की ज्वाइंट रिपोर्ट में स्टेशन को डेवलप करने की बात लिखी है। यहां पर स्थानीय संस्कृति और कला की झलक दिखाई देगी।
उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय से रिसर्च ड्राइंग एंड स्टैंडर ऑग्रनाइजेशन (आरडीएसओ) लखनऊ को स्टेशन का निरीक्षण करके नक्शा तैयार करने को कहा गया है। पुनर्विकास में शामिल 13 स्टेशन में भोड़वाल माजरी, समालखा, दीवाना, गोहाना, बिंझौल, नौल्था, इसराना, उरलाना, खुखराना, मतलौडा, कोहंड, नारा और बाबरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण आरडीएसओ की टीम को करना है।
यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं कैसे मिले, आरडीएसओ की टीम आधुनिक डिजाइन बनाकर डीआरएम उत्तर रेलवे दिल्ली को देगी। रिपोर्ट में पुनर्विकास पर अनुमानित खर्च का भी उल्लेख करना होगा। रेलवे की अमृत भारत योजना में पानीपत रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। यहां फोर लेन कॉरिडोर के तहत 2 नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी।
ये मिलेंगी सुविधाएं
फुट ओवरब्रिज बनेंगे, एस्केलेटर लगेंगे
बुजुगों और दिव्यांग के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
वातानुकूलित वेटिंग हॉल में बैठने के लिए फर्नीचर लगाया जाएगा।
दो पहिया व गाड़ियों की अलग पार्किंग होगी।
एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा।
दिव्यांगों की मदद के लिए स्टेशन के प्रवेश गेट से लेकर जगह जगह ब्रेल लिपि में लिखा होगा।
प्लेटफॉमों पर जगह जगह स्क्रीनें लगाई जाएंगी, जिन पर ट्रेन का समय डिसप्ले किया जाएगा। स्टेशन पर लाइट्स लगाई जाएंगी।
रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया के किनारे ऊंची दीवार बनाई जाएगी। इससे हादसे कम होंगे।

