Railway: सूरतगढ-श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवाए रद्द रहेगी
Jul 23, 2025, 19:04 IST
RNE Network.
बीकानेर मंडल के सरूपसर यार्ड में समपार फाटक संख्या 16 पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु दिनांक 27.09.2025 को ब्लॉक लिया जा रहा है। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित सूरतगढ-श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.2025 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.2025 को रद्द रहेगी।