Movie prime

Train extension : रेवाड़ी होकर मथुरा जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने जोड़े अतिरिक्त डिब्बे, यात्रियों को भीड़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी होकर जाने वाली 2 जोड़ी ट्रेनों में 4 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी 15 व 16 अगस्त से की जाएगी

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी होकर जाने वाली 2 जोड़ी ट्रेनों में 4 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी 15 व 16 अगस्त से की जाएगी त्योहार सीजन में रेलवे विभाग द्वारा जहां स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वहीं पहले से चल रही ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त डिब्बे लगाए जा रहे है, ताकि ट्रेनों में हो रही भीड़ से यात्रियों को राहत मिल सके।

इसी कड़ी में रेलवे विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में चार अतिरिक्त डिब्बे लगाए है, ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सके। रेलवे विभाग ने यह फैसला रेलवे द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी होकर जाने वाली 2 जोड़ी ट्रेनों में 4 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी 15 व 16 अगस्त से की जाएगी।

आपको बता दे कि जन्माष्टमी पर हरियाणा व राजस्थान के काफी लोग पूजा अर्चना करने के लिए मथुरा जाते है। इसके कारण अचानक ही इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग ने इन डिब्बों को बढ़ाया है। इससे हरियाणा व राजस्थान के यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। 

इन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेल सेवा में 15 से 18 अगस्त तक 2 साधारण श्रेणी, द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी।

गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी- मथुरा-भिवानी रेल सेवा में भिवानी से 16 से 19 अगस्त तक एवं मथुरा से 17 से 20 अगस्त तक 2 साधारण श्रेणी, द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। इन रेल सेवाओं में उपरोक्तानुसार बढ़ाए गए द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को साधारण श्रेणी का डिब्बा माना जाएगा।