Movie prime

Haryana Train Canceled : रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को तुरंत प्रभाव से किया रद्द, टिकट भी की कैंसिल 

सिवाह बस स्टैंड से कटरा जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को भी पठानकोट में शार्ट टर्मिनेट कर दिया। बस चालक-परिचालक को यात्रियों को सुरक्षित वापस लेकर पहुंचने को कहा गया है।
 

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भारी बारिश को देखते हुए पानीपत जंक्शन पर रुकने वाली चार गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। पानीपत रेल आरक्षण काउंटर पर करनाल, कुरुक्षेत्र व पानीपत से माता वैष्णो देवी कटरा आने जाने वाली जम्मू मेल, सर्वोदय सुपरफास्ट, उत्तर संपर्क क्रांति और जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस में टिकट करा चुके 813 श्रद्धालुओं ने रद्द कराया।

टिकट रद्द कराने आए लोगों में मासूसी दिखाई दी। उनका कहना था कि उनका माता के दर्शन करने का प्लान था, लेकिन अचानक तेज बारिश ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया है। अब दोबारा से प्लान बनाना पड़ेगा। 

रोडवेज की बसें भी शार्ट टर्मिनेट

सिवाह बस स्टैंड से कटरा जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को भी पठानकोट में शार्ट टर्मिनेट कर दिया। बस चालक-परिचालक को यात्रियों को सुरक्षित वापस लेकर पहुंचने को कहा गया है। इसलिए पंजाब की तरफ जाने वाली बसों को भी बीच रास्ते से लौटाकर आना पड़ रहा है।

हालांकि रोडवेज द्वारा अब बस चलने से पहले ही यात्रियों को सूचित कर दिया जाता है कि बस निर्धारित जगह तक नहीं जाएगी और जम्मू जाने वाली बसों को अब पठानकोट तक लेकर जाया जा रहा है। 


अप-डाउन लाइन की ये ट्रेन कैंसिल

12474: सर्वोदय सुपरफास्ट- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गांधीधाम

20433: जम्मू मेल प्रयागराज से श्री माता वैष्णो देवी कटरा

12445: उत्तर संपर्कक्रांति- नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा

13152: जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस- जम्मूतवी से कोलकाता