Movie prime

Rajasthan Train Route :  राजस्थान में रेलवे ने दो ट्रेनों के रुट का किया विस्तार, अजमेर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

अजमेर- संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी
 

रेलवे विभाग ने राजस्थान में चलने वाले दो ट्रेनों के रुट में विस्तार किया है। इससे राजस्थान व बाहर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को फायदा होने वाला है। रेलवे विभाग द्वारा विस्तार की गई ट्रेनों का  शेड्यूल जारी कर दिया है और यात्रियों को 23 अगस्त से इन ट्रेनों के विस्तार का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

रेलवे की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार लालगढ़-दादर-लालगढ़ ट्रेन व बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन के रुट में वितस्तार किया गया है। इसमें दादर- हनुमानगढ़ ट्रेन 23 अगस्त से प्रतिदिन दादर से रवाना होकर हनुमानगढ़ जाएगी। हनुमानगढ़-दादर ट्रेन 25 अगस्त से प्रतिदिन हनुमानगढ से रवाना होकर दादर तक जाएगी।

दादर-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 24 अगस्त से दादर से रवाना होकर श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार श्रीगंगानगर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन श्रीगंगानगर से रवाना होकर दादर पहुंचेगी। इससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। 

अजमेर- संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी

रेलवे की तरफ से राजस्थान में चल रहे मेलों को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इसी बीच में रेलवे विभाग ने अजमेर- संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है और इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 24 नवंबर तक, अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 27 नवंबर तक (10 ट्रिप) संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन बरवाडीह, डालटनगंज, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवा समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।