Rail Ticket offer : फ्लाइट की तर्ज पर रेलवे ने टिकट पर दिया भारी छूट, ऐसे करें टिकट बुक
फ्लाइट कंपनियों की तर्ज पर रेलवे विभाग ने त्योहारी सीजन पर यात्रियों को टिकट पर भारी छूट दी है। रेलवे की इस टिकट पर छूट पर जहां यात्रियों को सीधा लाभ मिल रहा है, वहीं रेलवे विभाग को भी समय पर सभी टिकट बुक होने पर रुट प्लान बनाने में आसानी होगी। इसी को देखते हुए रेलवे विभाग ने अभी से दीपावली आफर दिया है।
रेलवे विभाग का कहना है कि दीपावली पर अचानक ही यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। अचानक ही यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे को स्पेशल ट्रेन संचालन में परेशानी आती है और आनन फानन में सही रुट नहीं बन पाता है। रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग पर किराये पर 20% की डायरेक्ट छूट मिलेगी। यह सुविधा विशेष रूप से त्योहारी सीजन में लागू होगी, जब टिकट की भारी मांग रहती है।
ऐसे मिलेगा टिकट पर आफर
रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा पर किराये में 20 प्रतिशत की छूट दी है। जहां पर फ्लाइट कंपनी त्योहारी सीजन में टिकट के रेट को बढ़ा देती है, लेकिन रेलवे ने पीक सीजन में टिकटों के रेटों में 20 प्रतिशत की छूट दी है।
अगर आप घर जाने के लिए टिकट बुक करना चाहते है तो रेलवे ने यह सुविधा आनलाइन व टिकट काउंटर दोनों पर दी है। इसका उद्देश्य दिवाली के बाद यात्रियों को वापसी टिकट की किल्लत से बचाना और अग्रिम बुकिंग को प्रोत्साहित करना है।
कंफर्म टिकट मिलने की संभावना
रेलवे विभाग चाहता है कि दी दीपावली पर यात्रा करने वाले यात्रियों की पहले ही टिकट बुक हो जाए और उसके हिसाब से उन रुटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सके। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट की सुविधा मिलेगी। टिकट कन्फर्म, RAC या वेटिंग लिस्ट में भी छूट लागू होगी। स्कीम केवल लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों पर लागू होगी। छूट बेस फेयर पर मिलेगी। टैक्स और सर्विस चार्ज पर नहीं।
इस रिटर्न टिकट डिस्काउंट स्कीम (Return Ticket Discount Scheme) से न केवल यात्रियों को सस्ती यात्रा मिलेगी, बल्कि रेलवे को भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
IRCTC की अपील रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते रिटर्न टिकट बुक कर लें। ताकि, त्योहारी सीजन में परेशान न होना पड़े। एडवांस टिकट बुकिंग से न सिर्फ यात्रियों बल्कि रेलवे को भी फायदा होगा। स्पेशल ट्रेन चलाने व अतिरिक्त बोगी बढ़ाने में आसानी होती है।