Movie prime

यात्री कृप्या ध्यान,  रेलवे ने इस विशेष ट्रेन का किया विस्तार  

 

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार नई ट्रेन चलाई जा रही है और उनका विस्तार भी किया जा रहा है। सूरत और वडोदरा जाने वाले यात्रियों की बढ़ती रिग्रेट सूची को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज के सूबेदारगंज से उधना (सूरत) तक चलने वाली विशेष ट्रेन 09118 के संचालन को पांच जुलाई से बढ़ाकर 27 सितंबर तक विस्तारित कर दिया है। इसके साथ ही उधना से गया के लिए चल रही विशेष ट्रेन 09039 को अब धनबाद तक बढ़ाया गया है।

ट्रेन नंबर 09118 प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से शाम 7:25 बजे रवाना होती है और फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, उज्जैन और रतलाम होते हुए अगले दिन रात 8:15 बजे उधना पहुंचती है। वापसी में ट्रेन 09117 प्रत्येक शुक्रवार को उधना से सुबह 5:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:40 बजे सूबेदारगंज पहुंचती है। 

उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि वापसी यात्रा का संचालन चार जुलाई से 26 सितंबर तक होगा। इसके अतिरिक्त, उधना-गया विशेष ट्रेन 09039 और गया-उधना ट्रेन 09040 का संचालन अब धनबाद तक विस्तारित किया गया है। रेलवे का यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और रिग्रेट सूची को कम करने के लिए लिया गया है, ताकि सूरत, वडोदरा और धनबाद जाने वाले यात्रियों को सुगम और समयबद्ध यात्रा सुविधा मिल सके।