Increase Train : लालगढ़, दिल्ली सराय, अजमेर, अमृतसर सहित अन्य रूटों की 14 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी होकर जाने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों में 44 विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी 1 जनवरी से की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने यह जानकारी दी। गाड़ी संख्या 22471/22472, लालगढ़-दिल्ली सराय-लालगढ़ रेलसेवा में लालगढ़ से 1 से 31 जनवरी 2026 तक तथा दिल्ली सराय से 3 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी।
गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 से 31 जनवरी तक व उदयपुर सिटी से 2 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी, गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 5 जनवरी से 28 जनवरी तक व अमृतसर से 6 से 29 जनवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी,
गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 2 जनवरी से 31 जनवरी तक 2 वातानुकूलित कुर्सीयान व 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। सराय गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 31 जनवरी तक, दिल्ली कैंट से 3 जनवरी से 2 फरवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी, गाड़ी संख्या 19617/19618, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में 1 से 31 जनवरी तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी,
गाड़ी संख्या 19620/19619, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 जनवरी तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी, गाड़ी संख्या 59632/59631, रेवाडी-हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा 1 से 31 जनवरी तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी, गाड़ी संख्या 19622/19621, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा में 1 से 31 जनवरी 2026 तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी, गाड़ी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 जनवरी तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी,
गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में 2 जनवरी से 1 फरवरी तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी, गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 3 जनवरी से 2 फरवरी तक एवं मथुरा से 4 जनवरी से 3 फरवरी तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी, गाड़ी संख्या 14715/14716,
हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एवं जयपुर से 4 जनवरी से 3 फरवरी तक 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी गाड़ी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर रेलसेवा में 2 जनवरी से 1 फरवरी तक डिब्बों की बढ़ोतरी की जाएगी।

