Himalayan Queen Toy Train : हिमालयन क्वीन टॉय ट्रेन के रेलवे ने बढ़ाए स्टॉपेज, अब इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रेलवे ने कालका-शिमला हेरिटेज रेलमार्ग पर चलने वाली लोकप्रिय हिमालयन क्वीन टॉय ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ा दिए हैं
नए साल के साथ ही रेलवे ने कालका-शिमला हेरिटेज रेलमार्ग पर चलने वाली लोकप्रिय हिमालयन क्वीन टॉय ट्रेन के स्टॉपेज बढ़ा दिए हैं। अब यह ट्रेन सोलन, कंडाघाट, कैथलीघाट और तारादेवी रेलवे स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में रुकेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले हिमालयन क्वीन केवल धर्मपुर और बड़ोग स्टेशनों पर ही ठहरती थी।
लंबे समय से यात्रियों और स्थानीय लोगों की ओर से अतिरिक्त स्टॉपेज की मांग की जा रही थी। यात्रियों की इस मांग को स्वीकार करते हुए रेलवे ने 1 जनवरी से नई व्यवस्था लागू कर दी है। इससे रोजमर्रा के यात्रियों को सुविधा मिलेगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस 52452 का समय बदला... रेलवे बोर्ड ने शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस (52452) टॉय ट्रेन के समय में बदलाव किया है। अब यह ट्रेन शिमला से दोपहर 2:15 बजे कालका की ओर रवाना होगी और 7:30 बजे कालका रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन शाम 5:25 बजे शिमला से चलती थी और रात 10:15 बजे कालका पहुंचती थी।
कहां कितनी देर रुकेगी हिमालयन क्वीन टॉय ट्रेन
हिमालयन क्वीन टॉय ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11:55 बजे कालका रेलवे स्टेशन से शिमला के लिए रवाना होती है और शाम करीब 4:55 बजे शिमला पहुंचती है।
स्टेशन पहुंचेगी
कालका 11:55
धर्मपुर दोपहर 1:24 बजे
बड़ोग दोपहर 1:55 बजे
सोलन दोपहर 2:11 बजे
कंडाघाट दोपहर 2:48 बजे
कैथलीघाट दोपहर 3:31 बजे
तारादेवी शाम 4:07 बजे
शिमला शाम 4:55 बजे

