Movie prime

Change Railway Rules : रेलवे ने टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगी टिकट बुक

रेलवे 1 अक्टूबर से नई आरक्षण प्रणाली लागू करेगा। इसमें तत्काल की भांति सामान्य आरक्षण में भी आधार कार्ड के प्रयोग की अनुमति जारी कर दी है।
 

रेलवे विभाग की तरफ से टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसको रोकने के लिए टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। यह नियम एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगे और आनलाइन टिकट बिना आधार कार्ड के बुक नहीं हो पाएगी। पहले एजेंट गलत तरीके से टिकटों को बुक कर लेते थे और उनको बाद में दूसरे यात्रियों को जारी देते थे।

इसके कारण यात्रियों को पर्याप्त टिकट नहीं मिल पाती थी। रेलवे 1 अक्टूबर से नई आरक्षण प्रणाली लागू करेगा। इसमें तत्काल की भांति सामान्य आरक्षण में भी आधार कार्ड के प्रयोग की अनुमति जारी कर दी है। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी परिपत्र में स्पष्ट कहा गया है कि 1 अक्टूबर से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं द्वारा भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट व इसके एप के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे।

हालांकि रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के माध्यम से सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में वर्तमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसके दौरान रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को आरक्षण प्रारंभहोते ही आरक्षित टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा, जो तत्काल बुकिंग शुरू होते ही टिकट हासिल करने की कोशिश करते हैं।

रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को फायदा होने वाला है। इससे यात्रियों को तुरंत ही टिकट उपलब्ध हो सकेगी और यात्री भी इसमें परेशान नहीं होंगे। अक्सर देखने को मिलता है कि पहले एजेंट टिकट को तुरंत बुक कर लेते थे और दूसरे यात्रियों को टिकट ही उपलब्ध नहीं हो पाती थी। इसके बाद यात्रियों से अतिरिक्त रुपये लेकर टिकट दिया जाता था।