Movie prime

Train Ticket Rules : रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब टिकट बनाने के लिए करना होगा यह काम 

रेलवे विभाग की तरफ से टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब घर बैठे टिकट बुक करने के लिए पूरी प्रक्रिया को बदल दिया है।
 

रेलवे विभाग की तरफ से टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब घर बैठे टिकट बुक करने के लिए पूरी प्रक्रिया को बदल दिया है। अब मोबाइल व कंप्यूटर से खुद के अकाउंट से टिकट बुक करवाने के लिए आइडी के साथ आधार कार्ड एटेच होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया तो आपकी आनलाइन टिकट बुक नहीं होगी।

रेलवे विभाग की तरफ से ट्रेनों टिकटों में कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त नियम बनाया जा रहे है। इसके लिए रेलवे विभाग ने टिकट बुकिंग करने का पहला बदलाव 29 सितंबर, दूसरा 5 जनवरी और तीसरा 12 जनवरी को शुरू कर दिया है।

अब इन नियमों के तहत ही टिकट बुक हो सकती है। आधार को IRCTC से जोड़ने वाले नियम को रेलवे ने तीन फेज में लागू किया। 29 दिसंबर को जब पहला फेज लागू हुआ था उसके तहत नॉन आधार लिंक्ड यूजर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकते थे।

टिकट बदलाव नियमों से इनको होगा फायदा 

IRCTC की तरफ से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव की पूरी जानकारी जारी की है। इसमें बताया गया है कि 12 जनवरी तक एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन सिर्फ आधार से वेरिफाइड यूजर्स को ही जनरल रिजर्व टिकट बुक करने की इजाजत होगी।

इसके बाद 5 जनवरी को दूसरा फेज लागू किया गया और इस समय को बढ़ाकर सुबह 8 बजे से बढ़ाकर शाम को 4 बजे कर दिया गया और 12 जनवरी को लागू किए गए तीसरे फेज में नॉन आधार लिंक्ड यूजर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।

रेलवे ने क्यों किया यह बदलाव

रेलवे ने आधार बेस्ड टिकट बुकिंग सिस्टम को इस लिए लागू किया ताकि ओपनिंग डे पर ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका मिले। क्योंकि बिना आधार के फर्जी अकाउंट्स से बहुत से लोग टिकट बुक करते थे, जिसके वजह से सही पैसेंजर्स को टिकट बुक करने में दिक्कत होती थी।

IRCTC से ट्रेन की कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट

बहुत से यूजर के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर घर बैठे कैसे ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। आइए इसे भी स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं।
स्टेप 1: IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
स्टेप 2: अपने जाने और पहुंचने वाले स्टेशन, यात्रा की तारीख और यात्रा की क्लास डालें।
स्टेप 3: उपलब्ध ट्रेन ऑप्शन देखने के लिए 'ट्रेन ढूंढें' पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास चुनें, फिर 'अभी बुक करें' पर क्लिक करें।
स्टेप 5: यात्री की जानकारी भरें - नाम, उम्र, और बर्थ की पसंद।
स्टेप 6: पेमेंट गेटवे पर जाएं, जहां आप UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।
स्टेप 7: पेमेंट सफल होने के बाद, आपका ई-टिकट तुरंत जेनरेट हो जाएगा।
स्टेप 8: बिना किसी परेशानी के यात्रा के अनुभव के लिए अपना टिकट डाउनलोड या प्रिंट करें।

 

FROM AROUND THE WEB