Special Train : रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट टेंशन हुई खत्म, रेलवे ने चलाई 380 स्पेशल ट्रेन
त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नहीं हो और आरामदेय सफर हो सके इस पर रेलवे विभाग पर ध्यान दे रहा है। रेलवे विभाग ने इस त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा फैसला लिया है। रेल विभाग ने 380 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह देश के विभिन्न राज्यों में चलेगी और इसमें गणेश चतुर्थी के अलावा अन्श्रय त्योहारों पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी।
हालांकि रेलवे विभाग द्वारा हर साल यह स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है, लेकिन इस बार 22 स्पेशल ट्रेन अधिक चलेगी। रेलवे विभाग ने वर्ष 2023 में गणेश चतुर्थी के समय 305 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई थी। वर्ष 2024 में इन ट्रेनों की संख्या बढ़कर 358 कर दी गई थी। इस पर रेलवे विभाग ने 22 स्पेशल ट्रेनों को बढ़ा दिया है और इस बार 380 स्पेशल ट्रेन चलने वाली है।
मध्य रेलवे ने महाराष्ट्र और कोंण क्षेत्र में गणेश चतुर्थी पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 296 स्पेशन ट्रेनें चलाई गई है। इसमें पश्चिम रेलवे 56 गणपति स्पेशल ट्रेनें, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6 और दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। गणपति स्पेशल ट्रेनें 11 अगस्त से गणपति उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक चलेगा।
IRCTC वेबसाइट व RailOne ऐप पर देखें टाइम टेबल
रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल व टाइम टेबल को जारी कर दिया है। इसके लिए यात्रियों को IRCTC वेबसाइट, RailOne ऐप और कम्प्यूटरीकृत PRS पर देख सकते है। रेलवे का कहना है कि यात्री पहले इन ट्रेनों के संबंधित ऐप पर जानकारी जरूर देख ले।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव
गणपति स्पेशल ट्रेनों का ठहराव महाराष्ट्र के कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वार्मने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलुन, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग में बनाई गई है। कुदाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुरे, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकामा रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल स्टेशनों पर होगा।