Movie prime

Jodhpur Special Train : राजस्थान में रेलवे ने चलाई मेला स्पेलश ट्रेन, जारी किया शेड्यूल 

राजस्थान के रामदेवरा मेला में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने दूसरी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है
 

राजस्थान के रामदेवरा मेला में उमड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने दूसरी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। इस ट्रेन का संचालन 10 अगस्त से शुरू हो जाएगा और पूरे अगस्त माह जारी रहेगा। रेलवे के शेड्यूल के अनुसार ट्रेन का संचालन 31 अगस्त तक होगा। 

राजस्थान के रामदेवरा मेला में इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु आ रहे है। इसके कारण इसके चलते जोधपुर से जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। इसको देखते हुए रेलवे विभाग ने इसके लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। 

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे की ओर से रामदेवरा मेले के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए जातरुओं की सुविधा के लिए जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जबकि एक मेला स्पेशल ट्रेन पहले से चल रही है। चलाई  जाने वाली दोनों ट्रेनें अनारक्षित हैं। 

ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार जोधपुर से रामदेवरा तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04833 जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) जोधपुर से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी।

ट्रेन संख्या 04834 रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल 10 से 31 अगस्त तक (22 ट्रिप) रामदेवरा से दोपहर 3.20 बजे रवाना होकर सायं 7.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन आवागमन में राई का बाग, मंडोर, मारवाड़ मथनियां, ओसियां, मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिसमें 8 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित 10 कोच होंगे।