Movie prime

New Jodhpur Train : रेलवे ने जोधपुर से चलाई स्पेशल मेला ट्रेन, इन रेलवे स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव 

ट्रेन एक अगस्त से शुरू होगी और सात सितंबर तक चलेगी। इसी दौरान यह ट्रेन जोधपुर से रामदेवरा तक कुल 38 फेरे लगाएगी
 

राजस्थान में अगस्त माह में स्पेशल ट्रेनों का रेलवे विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। अगस्त माह में राजस्थान में जहां पर खाटूश्याम  में मेले का आयोजन होगा, वहीं दूसरी तरफ से बाबा रामदेव मेले  व गोगामेड़ी मेले का आयोजन भी अगस्त माह में होना है। इसके लिए दोनों ही जगह पर देश के दूसरे राज्यों लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है।

इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग द्वारा हर मेले के हिसाब से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जहां पर खाटूश्याम मेले के लिए रींगस से रेवाड़ी व जयपुर से भिवान के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन एक अगस्त से होगा। वहीं दूसरी तरफ बाबा रामदेव मेले में आने वाले यात्रियों के लिए भी रेलवे ने जोधपुर से रामदेवरा तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है।

यह ट्रेन एक अगस्त से शुरू होगी और सात सितंबर तक चलेगी। इसी दौरान यह ट्रेन जोधपुर से रामदेवरा तक कुल 38 फेरे लगाएगी। इससे देश विदेश से आने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है। 

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर से रामदेवरा तक ट्रेन नंबर 04863 को स्पेशल चलाया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन एक अगस्त से जोधपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होगा और सात सितंबर तक चलेगा। यह ट्रेन जोधपुर रेलवे स्टेशन से सुबह 4 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ 7:45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।

जबकि दूसरी तरफ ट्रेन नंबर 04864, रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रोजाना रामदेवरा से सुबह 8:25 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 8 जनरल व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 कोच होंगे। 

इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहराव

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर से रामदेवरा तक चलने वाली ट्रेनों का कई रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है। रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आवागमन में राई का बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट व फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।