Special train : रेलवे ने जयपुर से कोयंबटूर तक चलाई स्पेशल ट्रेन, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेलवे विभाग द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस माह में अधिकतर उत्तर भारत से संबंधित त्योहार है, इसलिए रेलवे ने इस क्षेत्र में दूसरे राज्यों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए रेलवे विभाग ने जयपुर से कोयंबटूर तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है।
जयपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन वीकली होगी और वह कई राज्यों से होकर निकलेगी। इससे जहां राजस्थान के साथ दूसरे राज्यों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 06181 कोयंबटूर-जयपुर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल 7 अगस्त से 4 सितंबर तक (5 ट्रिप) कोयंबटूर से प्रत्येक गुरुवार को देर रात 2:30 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06182 जयपुर-कोयंबटूर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल 10 अगस्त से 7 सितंबर तक (5 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक रविवार को रात 10:05 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 8:30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जयपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन ट्रेन तिरूप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेटटै, काटपाडी, रेणिगुंटा, कडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन, कर्नूल सिटी, गदवाल, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा जंक्शन, हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच,
वडोदरा, गोधरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे, जिनमें 7 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर, और 2 पॉवर कार शामिल हैं।