Sriganganagar Special Train : रेलवे ने श्रीगंगानगर से पोकरण वाया फोलादी तक चलाई स्पेशल ट्रेन
रेलवे विभाग द्वारा श्रीगंगानगर पोकरण और लालगढ़-रामदेवरा तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन के संचालनक रामदेवरा मेले को देखते हुए किया गया है। रेलवे विभाग ने इस ट्रेन का रुट फलोदी रेलवे लाइन से होते हुए बनाया गया है। इस ट्रेन के संचालन से हजारों यात्रियों को लाभ मिलने वाला है।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि राजस्थान में कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रेन संख्या 04737 श्रीगंगानगर -पोकरण मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 25 अगस्त से शुरू होगी और तीन सितंबर तक लगातार चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन के दस ट्रिप होंगे।
स्पेशल ट्रेन का यह होगा टाइम टेबल
रेलवे विभाग के अनुसार श्री गंगानगर से पोकरण तक चलने वाली इस ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 25 अगस्त से तीन सितंबर तक यह ट्रेन श्रीगंगानगर से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी और शाम 7:35 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी। इसके बाद रामदेवरा रेलवे स्टेशन से रात 7:45 बजे रवाना होगी। जहां पर 8:15 बजे पोकरण पहुंच जाएगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04738 पोकरण-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 25 अगस्त से 3 सितंबर तक (10 ट्रिप) पोकरण से रात्रि 8.45 बजे रवाना होकर रामदेवरा स्टेशन पर 9:15 आगमन व 9:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। ट्रेन में 7 स्लीपर (सभी अनारक्षित) 8 जनरल व 2 गार्ड कोच होंगे।
लालगढ़ से रामदेवरा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे विभाग के अनुसारा लालगढ़ से रामदेवरा तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन 25 अगस्त से 3 सितंबर तक (10 ट्रिप) लालगढ़ से सायं 5:30 बजे रवाना होकर रात्रि 8:15 बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी।
वापसी में 04740 रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 25 अगस्त से 3 सितंबर तक (10 ट्रिप) रामदेवरा से रात्रि 20:45 बजे रवाना होकर रात्रि 11.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी।