Jaipur Special Train : जयपुर से भिवानी के लिए रेलवे ने चलाई चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन, यह रहेगा टाइमटेबल
रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के संचालन से हरियाणा व राजस्थान दोनों के यात्रियों को लाभ मिल रहा है। यह चार चोड़ी ट्रेन रींगस होकर निकलेगी, इसके चलते खाटू श्याम के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को भी इसकी सुविधा मिलेगी।
रेलवे विभाग द्वारा इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है और यह पूरे सितंबर माह चलने वाली है। हालांकि इन ट्रेनों का संचालन दो सितंबर से भिवानी से वाया रेवाड़ी, रींगस होते हुए जयपुर की अप डाउन करने यात्रियों को रेलवे की ओर चलाई जा रही स्पेशल रेलसेवा में सफर क का अवसर प्राप्त होगा।
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दो सितंबर से 30 सितंबर तक (29 ट्रिप) जयपुर से प्रतिदिन 07:00 बजे रवाना होकर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दो सितंबर से 30 सितंबर तक (29 ट्रिप) भिवानी से प्रतिदिन 16:05 बजे रवाना होकर 23:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेनों का शेड्यूल यात्रियों की सुविधा के हिसाब से किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं के साथ दैनिक यात्रियों को भी इन ट्रेनों का लाभ मिल सके।
इसलिए दोनों ही टाइम टेबल उसी के हिसाब से बनाया गया है। हरियाणा से खाटूश्याम के भक्त रात के समय इस ट्रेन में जाकर सुबह दर्शन कर लेंगे और वापसी में इसी ट्रेन के माध्यम से आ सकेंगे।