Special train : राखी पर रेलवे ने महिलाओं को दिया तोहाफा, तेजस ट्रेन चलाई
रेलवे विभाग ने राखी त्योहार को देखते हुए राखी स्पेलश तेजस ट्रेन का संचालन किया है। इंदौर से मुंबई के बीच पहली तेजस स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई। पहले ही दिन यात्रियों में उत्साह देखने को मिला। बुधवार रात 11:20 बजे मुंबई से रवाना होकर यह ट्रेन वीरवार दोपहर 12 बजे इंदौर पहुंची। ट्रेन में कुल 190 यात्री मुंबई से इंदौर आए, वहीं इंदौर से रवाना होते समय शाम 5 बजे 450 यात्रियों ने इसमें सफर किया।
रेलवे द्वारा यह स्पेशल ट्रेन एक महीने के लिए चलाई गई है, जो कुल 17 ट्रिप करेगी। पहले ही दिन ट्रेन के तीनों क्लास थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी में यात्रियों की अच्छी संख्या रही। थर्ड एसी में 300 से ज्यादा, सेकंड एसी में 30 से ज्यादा और फर्स्ट एसी में 70 से अधिक यात्री सवार हुए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार राखी और अन्य आगामी त्योहारों को देखते हुए इंदौर-मुंबई के बीच यात्रा की मांग बढ़ गई है। वर्तमान में चलने वाली अवंतिका और दुरंतो एक्सप्रेस में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। यात्रियों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की पहली तेजस स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया, तेजस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग सिर्फ दो दिन पहले ही शुरू की गई थी, इसके बावजूद यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगले कुछ दिनों में संया और बढ़ेगी।