Movie prime

Railway Station Train : रेलवे ने अजमेर से वलसाड, सांगानेर से बान्द्रा तक चलाई दो स्पेशल ट्रेन

राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला 
 

राजस्थान में रेलवे विभाग द्वारा दो अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें पहली ट्रेन अजमेर से वलसाड के बीच चलेगी। जबकि दूसरी ट्रेन सांगानेर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। इससे कई राज्यों के यात्रियों को लाभ मिलने वाला है।

रेलवे विभाग ने पिछले एक सप्ताह में दर्जनों स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, क्योंकि राजस्थान में रामदेवरा व गोगा मेड़ी मेले का आयोजन हो रहा है। इसके कारण देश विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु आ रह है। इसके कारण राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा देने के लिए ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। 

अजमेर-वलसाड स्पेशल ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल 

रेलवे ने सोमवार को वाया जयपुर होकर एक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। अजमेर-वलसाड स्पेशल ट्रेन सोमवार को अजमेर से दोपहर एक बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर दोपहर 3:10 बजे आएगी।

दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे वलसाड पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन मंगलवार को वलसाड से दोपहर एक बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 6.15 बजे आएगी और सुबह 9.55 बजे अजमेर पहुंचेगी

रेलवे ने सांगानेर से बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन का शेड्यूल 

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्रीभार के मद्देनजर रेलवे ने सांगानेर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। इस ट्रेन की सुविधा सप्ताह में एक दिन ही मिलेगी। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरुवार को शाम 4:45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे सांगानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को सांगानेर से शाम 4:50 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 11:15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।