Jodhpur Special Train : यात्रियों को राहत, रेलवे ने हावड़ा-जोधपुर एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाई, इन 27 स्टेशनों पर होगा ठहराव
हवाई यात्रा प्रभावित होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे है। इसके तहत रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि हवाई सफर से वंचित यात्री ट्रेन के माध्यम से अपने गतंव्य तक पहुंच सके। इसी कड़ी में रेलवे विभाग की तरफ से हावड़ा से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है।
हालांकि जोधपुर से हावड़ा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा थी, लेकिन यह रद हो चुकी है। ऐसे में हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन के माध्यम से यह सफर तय करना होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की को राहत देते हुए उनकी सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक ट्रिप के लिए मंगलवार को हावड़ा से रवाना होगी।
जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04808 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल मंगलवार को हावड़ा से रात 11 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 11.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन प्रयागराज टूंडला-जयपुर मार्ग से संचालित होगी। विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 21 कोच लगाए गए हैं।
27 स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि विशेष ट्रेन मार्ग के 27 स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद कोडरमा, गया, सासाराम, पे दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, ईदगाह, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, गांधी नगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, रेन, मेड़ता रोड, गोटन और पीपाड़ रोड है।
बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट एलएचबी रैक से दौड़ना शुरू
रेलवे ने बीकानेर-मिरज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एलएचबी रैक का प्रयोग शुरू कर दिया है। सोमवार से गाड़ी संख्या 20475 चीकानेर-मिरज सुपरफास्ट का संचालन अत्याधुनिक एलएचबी रैंक से प्रारंभहो गया। गाड़ी संख्या 20476 मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट मंगलवार से मिरज स्टेशन से नई एलएचबी रैंक संरचना के साथ चलना प्रारंभ करेगी।

